लखनऊ, जनवरी 5 -- लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के अधिवक्ताओं ने सोमवार को ग्वलियर उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के समर्थन में मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण कैंडिल मार्च निकाला। यह मार्च हाईकोर्ट के गेट संख्या छह से शुरू होकर उमेश चन्द्रा चौराहे तक पहुंचा। हाईकोर्ट के अधिवक्ता शशांक अग्निहोत्री, राजेश्वर प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में आयोजित कैंडिल मार्च में अधिवक्ताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों, न्यायिक स्वतंत्रता एवं अधिवक्ता सम्मान की रक्षा के लिये एकजुटता एवं शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। मार्च में भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...