अमरोहा, दिसम्बर 18 -- मंडी धनौरा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने कहा कि पश्चिमी यूपी के वादकारियों को न्याय के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। समय व धन दोनों की हानि होती है। हाई कोर्ट बेंच की स्थापना से लोगों को सुलभ और त्वरित न्याय मिल सकेगा। सरकार से शीघ्र इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की। वहीं न्यायालय में आए वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश त्यागी, अनुज त्रिवेदी, तिलक राज चौहान, मूलचंद त्यागी, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश चंद चौहान, कपिल अग्रवाल, आलोक भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...