मथुरा, जून 1 -- मथुरा। कलेक्ट्रेट स्थित कर्मचारी यूनियन हॉल में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वरिष्ठ अधिवक्ता गिरिराज सिंह बघेल की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर बार के पूर्व अध्यक्ष इंद्र कुमार वरिष्ठ एडवोकेट, पूर्व सचिव कलुआ सिंह राजपूत, गफ्फार अब्बास एडवोकेट, नारायण सिंह विप्लवी एडवोकेट, रजत चौधरी एडवोकेट, बाल स्वरूप एडवोकेट, राजकुमार उपाध्याय एडवोकेट, नशीर शाह एडवोकेट आदि ने महिला उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हमें त्याग की भावना रखनी है। वक्ताओं ने कहा कि आज हमारे समाज में महिलाओं का शोषण हो रहा है। पढ़ने वाली बच्चियों की अस्मत सुरक्षित नहीं है। इस ओर हमें संकल्प लेना चाहिए जिस तरह होल्कर जी ने महिलाओं की सेना गठित कर उन्हें सम्मान दिया था, उसी तरह हमें औरतों एवं बालिकाओं की सुरक्...