एटा, नवम्बर 15 -- संपूर्ण समाधान दिवस में बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने तहसील में व्याप्त अनियमितताओं, प्रशासनिक लापरवाही को लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद को मांगपत्र सौंपा। अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय में व्याप्त समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। अधिवक्ताओं ने मांग पत्र में कहा कि दाखिल ख़ारिज पत्रावलियों में आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने पर भी कई को निरस्त किया जा रहा है। इससे बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने कई पत्रावलियाँ तहसील रिकॉर्ड कक्ष में दाखिल होने के बाद भी निस्तारित नहीं होतीं, जो गंभीर लापरवाही का संकेत है। अधिवक्ताओं ने मामलों की उच्च स्तरीय जांच को मांग की। तहसील के कई पटलों पर वर्षों से तैनात कर्मचारियों का स्थानांतरण आवश्यक है। तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही पटल पर कार्यरत कर्मचारियों का तत्काल स्थानांतरण ...