हाजीपुर, फरवरी 11 -- महनार। संवाद सूत्र विधिज्ञ संघ महनार के अधिवक्ताओं ने पांच सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। लिखे गए पत्र में संघ द्वारा कहा गया है कि अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है एवं अन्य पेशा करने पर भी प्रतिबंध है। नए अधिवक्ताओं को पांच वर्ष तक प्रति माह 15000 रुपया सहायता राशि, अधिवक्ताओं को 10 लाख रुपया का बीमा तथा 10 लाख रुपया का चिकित्सा बीमा, 25000 रुपया प्रति माह पेंशन व रिटायरमेंट पर 25 लाख रुपया उपलब्ध करने की मांग संघ ने किया है। अधिवक्ताओं द्वारा पत्र में लिखा गया है कि वे लोग हमेशा सरकार को सहयोग करते आए है और अन्य राज्यों में सरकारों द्वारा अधिवक्ताओं को काफी सहयोग दिया जा रहा है। इसलिए अधिवक्ताओं की उक्त पांच सूत्री मांगों को स्वीकार कर सहयोग किया जाय। पत्र पर संघ के अध्यक्ष राम...