सिमडेगा, जुलाई 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बार एसोसिएशन के द्वारा बुधवार को ई- कोर्ट के संबंध में एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के आधार पर अब कोर्ट का कार्य ऑनलाईन मोड पर होगा। इसी के तहत पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रुप में अधिवक्ता प्रभात श्रीवास्तव और अधिवक्ता संजय कुमार महतो के द्वारा अधिवक्ताओं को ई कोर्ट फाईलिंग, ई पेमेंट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता प्रदुमन सिंह, बसंत कुमार सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...