रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। जिला बार एसोसिएशन रामगढ़ की ओर से इस वर्ष दुर्गा पूजा और दिवाली के मौके पर अधिवक्ताओं के बीच बोनस वितरित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं को कुल 21 हजार रुपए का बोनस दिया जाएगा। यह फैसला एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है। बैठक में तय किया गया कि यह राशि सभी सक्रिय अधिवक्ताओं के बीच समान रूप से वितरित की जाएगी। ताकि त्योहारों के अवसर पर उन्हें आर्थिक सहयोग मिल सके। एसोसिएशन का कहना है कि अधिवक्ताओं के बीच आपसी सहयोग और संगठन की मजबूती के लिए इस तरह की पहल जरूरी है। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था के आधार स्तंभ हैं। इसलिए त्योहारों पर उन्हें प्रोत्साहित और सम्मानित करना संगठन...