चतरा, मई 7 -- चतरा, विधि संवाददाता। व्यवहार न्यायालय के सभागार में अधिवक्ताओं को बुधवार को ई कोर्ट फाईलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सिविल कोर्ट के स्टाफ के सहयोग से कुमार कुणाल गुप्ता, विकास कुमार, और रवि शेखर सिंह के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। मास्टर ट्रेनर सूरज अग्रवाल और अधिवक्ता समर संकल्प के द्वारा सभी अधिवक्ताओं को ई कोर्ट सर्विस का ट्रेनिंग दिया गया। मास्टर ट्रेनर सूरज अग्रवाल ने बताया कि ई कोर्ट सर्विस के माध्यम से आप कैसे मुकदमा को फाइल कर सकते हैं। कैसे उसका तारीख ले सकते हैं। किसी तरीके से डे टू डे मुकदमे का अपडेट आप अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं। कोर्ट के द्वारा एक ऐप ई-कोर्ट सर्विस का निर्माण किया गया है। जिसके माध्यम से भारत के किसी भी कोर्ट का फाइलिंग मुकदमे की सभी सम्भावित जानकारी डिजिटल प्राप्त क...