गढ़वा, मई 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के अधिवक्ताओं को ऐतिहासिक सौगात देते हुए अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का विधिवत शुभारंभ किया। रांची के खेलगांव में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य के सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों को अब 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। साथ ही नव नामांकित अधिवक्ताओं को हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने अपने अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने की पहल की है। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था के क्रियान्वयन में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम होती है और सरकार उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि 65 वर्ष...