गोंडा, सितम्बर 26 -- गोंडा, विधि संवाददाता। अधिवक्ता हितों के लिए मैं हमेशा समर्पित रहूंगा। अगर विश्वास न हो तो आजमाकर देख लें, मैं औरों की तरह न झूठा वादा करता हूं न झूठा भाषण देता हूं। यह बातें शुक्रवार को जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं से मिलने आये बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष परेश मिश्रा ने कही। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी, महामंत्री संजय कुमार सिंह, सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी व माधवराज मिश्रा, भगवती प्रसाद पांडेय, विनय कुमार मिश्रा आदि ने बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष को बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संजय...