रिषिकेष, दिसम्बर 22 -- बार एसोसिएशन ऋषिकेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत सात पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शपथ लेते हुए पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के हितों के लिए संघर्ष की प्रतिबद्धता दोहराई। शैल विहार स्थित कार्ट परिसर के भीतर विधि भवन में आयोजित समारोह में अपर जिला जज कंवर अमनिंदर सिंह ने बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, उपाध्यक्ष सुरेश नेगी, महासचिव राज कौशिक, सहसचिव कृष्णा पांडेय, कोषाध्यक्ष विनोद मिश्रा, ऑडिटर हरीश कुमार और पुस्तकालय अध्यक्ष ललित खरोला को शपथ दिलाई। वहीं, अध्यक्ष राजेंद्र ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए वह हर समय तैयार रहे हैं, जिसके चलते ही उनपर फिर से विश्वास जताया गया है। कहा कि बार की पूरी टीम के साथ वह अधिवक्ताओं की हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद...