मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अधिवक्ताओं के विकास और हितों के लिए जिला बार एसोसिएशन की ओर से कई कमेटियों का गठन किया गया है। इसको लेकर बार लाइब्रेरी कक्ष में बुधवार को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई, इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से कमेटियों के गठन का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के महासचिव सचिदानंद सिंह ने विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया। इसकी जानकारी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा ने दी। ओझा ने बताया कि तीन सदस्यीय अनुशासन समिति में उपाध्यक्ष केशव कुमार, जयमंगल प्रसाद व विनोद कुमार को शामिल किया गया है। क्रय समिति में सुधीर कुमार ओझा, सुशील कुमार सिंह, भारत भूषण, रवींद्र कुमार सिंह और दिलीप कुमार को शामिल किया गया है। साफ-सफाई कमेटी में सुशील कुमार सिं...