मेरठ, जुलाई 31 -- ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन मेरठ के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान एडवोकेट के नेतृत्व में कचहरी परिसर में पंपलेट बांटकर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए अधिवक्ताओं को जागृत किया गया। मांग पत्र में अधिवक्ताओं के परिवारों को कैशलेस चिकित्सा के लिए दस लाख प्रतिवर्ष बीमा पॉलिसी, नए अधिवक्ताओं के तीन वर्ष तक Rs.5000 रुपये प्रतिमाह, 30 वर्ष से अधिक कार्यरत अधिवक्ताओं को 15000 रुपये प्रति माह पेंशन, अधिवक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन अधिनियम, एडवोकेट वेलफेयर ट्रस्ट अधिवक्ताओं की मृत्यु पर दस लाख की धनराशि की मांग की। वहीं नए अधिवक्ताओं की नि:शुल्क सीओपी, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अधिवक्ताओं के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की प्रारंभिक जांच के बाद ही नोटिस जारी करने एवं प्रत्येक न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए जन सुविध...