पीलीभीत, मई 27 -- उप्र बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य अंकज मिश्रा ने जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं से संवाद किया। अधिवक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने की बात कही। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए निर्माणाधीन बरामदा देखा। एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, व महासचिव आनंद मिश्रा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल सदस्य मिश्रा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। प्रभाकर सिंह, आशा रानी, बाबूराम शर्मा, राम सिंह, सचिन सक्सेना, संजय सिंह, रामपाल सिंह, गिरधरलाल राठौर, अखिलेश शर्मा, सतपाल गौतम, रामकरण दिवाकर, उपेंद्र मिश्रा, संजीव कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...