लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। अधिवक्ता परिषद ने 34वां स्थापना दिवस जिला अधिवक्ता संघ सभागार में कार्यक्रम कर मनाया। अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि अवध प्रांत के कोषाध्यक्ष प्रेमचन्द्र राय ने अधिवक्ता परिषद का परिचय देते हुए इसके राष्ट्रीय स्वरूप के बारे में बताया। अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयाग अश्विनी त्रिपाठी ने अधिवक्ता परिषद के गठन एवं उद्देश्यों को बताया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परिषद अधिवक्ताओं के साथ समाज और देश हित में कार्य कर रहा है। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश राय ने कहा कि न्याय: मम धर्म: के सिद्धांत पर अधिवक्ता परिषद विधिक रूप से अस्तित्व में आया। अधिवक्ताओं के बौद्धिक विकास के लिए स्वाध्याय मण्डल और न्याय केन्द्र के माध...