सीवान, सितम्बर 27 -- सीवान, विधि संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देश पर शनिवार को सिवान सिविल कोर्ट परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) कार्यालय में पैनल अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कृष्ण सिंह ने की। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार सिंह ने अब तक पैनल अधिवक्ताओं को सौंपे गए कानूनी सहायता संबंधी मामलों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों की जानकारी प्राप्त की गई। सचिव ने कहा कि जरूरतमंदों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण कानूनी सहायता उपलब्ध कराना पैनल अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी है। इस दौरान कार्यों की प्रगति और कमियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में चीफ डिफेंस अ...