बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- गुलावठी। मोहल्ला रामनगर करनपुरी में पूर्व एडीजीसी नवनीत कुमार शर्मा के आवास पर पहुंचे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ का स्थानीय अधिवक्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिव किशोर गौड़ ने कहा कि वह बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में अधिवक्ताओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। अधिवक्ता अधिनियम को गंभीरता से लागू कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने वकीलों के हित में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग पर उन्होंने कहा कि यह मांग पिछले 40 वर्षों से चल रही है और इसकी आवश्यकता भी है। पूर्व एडीजीसी नवनीत क...