मैनपुरी, नवम्बर 22 -- आगामी बार काउंसिल चुनाव को लेकर शनिवार को उ.प्र. बार काउंसिल के चेयरमैन शिवकुमार गौड़ ने तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि उनका जीवन अधिवक्ताओं के मान सम्मान के लिए आखिरी सांस तक समर्पित है। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग की थी, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। जैसे ही वह चुनाव जीतेंगे तो वह मांग पूरी हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेंद्र यादव, संजीव गौड़, पुनीत जैन, पवन मिश्रा, आशीष शुक्ला, आनंद यादव, गौरव पाठक, प्रशांत अग्निहोत्री से वोट मांग कर समर्थन मांगा। अधिवक्ताओं ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...