रामपुर, मार्च 19 -- रामपुर। जिला कचहरी में चैंबर तोड़कर 12 कक्षीय न्यायालय भवन बनाए जाने के विरोध में सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने भी अपना समर्थन देते हुए कहा कि अधिवक्ता काफी समय अपने विधि व्यवसाय करते आ रहे हैं। साथ ही इनका विधि व्यवसाय के अतिरिक्त अन्य कोई आय का स्त्रोत नहीं है। जिस कारण समस्त अधिवक्तागण अत्याधिक मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं। कहा कि कचहरी के अधिवक्ता पूर्ण रूप से कार्य से विरत हैं, जिस कारण आम जनता को भी आसुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कोर्ट कंकैंपस में काफी जगह खाली पड़ी हुई है,जिस पर सुविधापूर्वक न्यायालय के कक्षों का निर्माण किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...