सोनभद्र, मई 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। अधिवक्ता के आर्थिक सहयोग के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व सोनभद्र बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष भोला सिंह यादव के अध्यक्षता में हुई। जिसमें अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दोनों बार अलग-अलग अधिवक्ता कल्याण न्यास बनने पर विचार विमर्श किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए अधिवक्ता कल्याण न्यास का गठन एक दूरदर्शी एवं अधिवक्ताओं के हित में है। कहा कि जहां अधिवक्ताओं की बात होती है वहां डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमेशा खड़ा रहता है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अधिवक्ता कल्याण न्यास के गठन के लिए तैयार है। इसके गठन से सभी वर्गों के अधिवक्ताओं का उत्थान होगा तथा उन्हें सभी के सहयोग से न्यास के माध्यम से आर्थिक सहयोग दिया जा ...