औरैया, दिसम्बर 27 -- तहसील परिसर में 23 दिसंबर की शाम अधिवक्ताओं के दो पक्षों के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर शाम दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष से फिरोजनगर निवासी अधिवक्ता अनुज कुमार सागर ने आरोप लगाया कि तहसील परिसर में कुछ अधिवक्ताओं व उनके सहयोगियों ने एकराय होकर उन पर हमला किया। आरोप है कि मारपीट के दौरान गाली-गलौज की गई और प्रैक्टिस से रोकने की धमकी दी गई, जिससे उन्हें चोटें आईं। वहीं दूसरे पक्ष से अधिवक्ता संदीप शुक्ला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि अनुज कुमार सागर व उनके साथियों ने उनके साथ मारपीट कर गले से चेन लूट ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की ज...