गंगापार, सितम्बर 28 -- अधिवक्ताओं की हड़ताल का असर यह रहा कि डीएम प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने तहसीलदार मेजा रोशनी सोलंकी का स्थानान्तरण बारा तहसील कर दिया। उनके स्थान पर मेजा तहसील में मांडा के नायब तहसीलदार पद पर रहे यमुना प्रसाद वर्मा को प्रभारी तहसीलदार का पद भार दिया गया। बता दें मेजा तहसीलदार रोशनी सोलंकी व मेजा के कुछ अधिवक्ताओं के बीच किसी बात को लेकर बातचीत बढ़ गई थी, इस बात की शिकायत तहसीलदार ने एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय से की तो इस बात की जानकारी मिलने पर मेजा के अधिवक्ता भड़क गए। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता लामबंद होकर एसडीएम कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में तालाबंदी कर तहसीलदार रोशनी सोलंकी के स्थानान्तरण न होने तक हड़ताल जारी रखी। अधिवक्ता संघ की मांग पर डीएम ने अपर जिलाधिकारी सीटी सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में पांच सदस्...