रामपुर, अक्टूबर 10 -- जीएसटी कार्यालय में राज्य जीएसटी विभाग द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य जीएसटी विभाग द्वारा अधिवक्ताओं पर बिना विस्तृत जांच के एफआईआर दर्ज करने का विरोध किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त प्रथम संदेश जैन के समक्ष अपनी बात रखी। इसके बाद उक्त प्रतिनिधिमंडल मुरादाबाद में अतिरिक्त आयुक्त ग्रेड वन श्री अशोक कुमार सिंह (मुरादाबाद) से भी मिला। इस प्रतिनिधिमंडल के साथ मुरादाबाद की तीन टैक्स बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में उपस्थित अधिवक्ता एवं सीए सदस्यों ने एकजुट होकर मांग उठाई कि विभाग द्वारा दर्ज एफआईआर में अधिवक्ताओं का नाम तुरंत हटाया जाए। जीएसटी विभाग की भेदभावपूर्ण एवं उत्पीड़नात्मक कार्यशैली का घोर विरोध किया। अतिर...