बदायूं, अक्टूबर 8 -- बदायूं, संवाददाता। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के अध्यक्ष मंगलवार को जिला बार एवं सिविल बार एसोसिएशन पहुंचे। जहां अधिवक्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर,प्रतीक चिंह भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने जिला बार एवं सिविल बार में पहुंचकर अधिवक्ताओं की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। बार अध्यक्ष सबसे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र शर्मा के घर पहुंचे और उनका हाल जाना। इसके बाद वह सिविल बार पहुंचे। जहां सिविल बार के सचिव अरविंद पाराशरी ने उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि बार एसोसिएशन के अधिवक्ता के निधन पर कनडोलेंस तक नहीं करने दी जा रही है। इस संबंध में जिला जज को दो बार नोटिस दिया, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। जिस पर अध्यक्ष ने कहा...