गंगापार, जून 23 -- तहसील कोरांव में आए दिन अधिवक्ताओं की हो रही हड़तालें सभी क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का सबब बन चुकी हैं। जनसामान्य से लेकर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि हर कोई इस समस्या को लेकर संवेदनशील देखा जा रहा है। क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजमणि कोल ने हड़ताल के कारण वादकारियों के हित पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव पर निराशा व्यक्त करते हुए बार और बेंच में सकारात्मक सहयोग की अपील की है। अपने आवास पर आहूत एक प्रेस वार्ता के जरिए अपनी चिंता जाहिर करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कोरांव एक कृषि प्रधान क्षेत्र है। जून जुलाई का महीना खेती के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में हड़ताल दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...