मुरादाबाद, मार्च 3 -- रामपुर चैंबर प्रकरण: मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रामपुर कचहरी मे चैंबर तोड़ने को लेकर हुए विवाद को लेकर सोमवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। उन्होंने न्यायिक कार्य नहीं किया। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा व महासचिव अभिषेक भटनागर के अनुसार, केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। बताया कि रामपुर कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के चैंबर तोड़कर न्याय भवन का निर्माण किया जा रहा है। इससे अधिवक्ता न्यायिक कार्य करने में असमर्थ है। जिस जगह अधिवक्ताओं के चैंबर हैं, वह जगह न्याय पालिका के क्षेत्र में नहीं आती। रामपुर में अधिवक्ताओं के उत्पीड़न के विरोध में वेस्ट यूपी के सभी जिलों के अधिवक्ता उनके साथ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...