अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- टांडा, संवाददाता। स्थानीय अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अधिवक्ताओं की अग्रणी भूमिका रही है। देश को आजादी दिलाने में अधिवक्ता सबसे आगे रहे और आज भी व्यवस्था परिवर्तन की राह में उनकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में अधिवक्ता समुदाय को हमेशा सक्रिय रहना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह व संचालन मोहम्मद मुकीम ने की। इस दौरान प्रमुख अतिथियों में उपजिलाधिकारी न्यायिक संजय मिश्र, तहसीलदार निखिलेश कुमार, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अरविंद त्रिपाठी, जलालपुर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कृपा शंकर मौर्य, पूर्व अध्यक्ष संत प्रसाद पांडेय तथा आ...