गया, दिसम्बर 24 -- गया बार एसोसिएशन में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार का भव्य अभिनंदन किया गया। अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित अन्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता गया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केसर सरफुदीन ने की। मंच संचालन का बार एसोसिएशन के सचिव रविंद्र प्रसाद ने किया। सर्वप्रथम गया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार को अंगवस्त्र, विष्णु चरण चिन्ह और फूलों का बुके देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कहा कि अध्यक्ष के निजी फंड से बार भवन निर्माण, पेयजल की व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कराए गए हैं। सचिव ने इस अवसर पर गया बार एसोसिएशन की ओर से विभिन्न महत्वपूर्ण मांगें भी विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखीं...