बिजनौर, मई 6 -- सोमवार को वीरेंद्र सिंह बार हाल में जिला बार एसोसिएशन बिजनौर की ओर से जनपद औरैया से स्थानांतरित होकर बिजनौर आए नवागत जिला जज संजय सिंह का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। नवागत जिला जज संजय सिंह का अधिवक्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। समारोह में जिला जज संजय सिंह ने कहा कि बिजनौर जिला बार उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छी बार है। बिजनौर जनपद बार की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। जज बनने से पहले वह भी बुलंदशहर में प्रैक्टिस करते थे। पूर्व में वह जिन पांच जिलों में रहे हैं। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेश चाहल के संचालन में आयोजित समारोह में जिला जज संजय कुमार के साथ परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पीयूष पांडे, अपर जिला जज भारतेंदु, स्वाति चंद्र, स्पेशल जज सुबोध कुमार मंच पर आसीन रहे...