मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने कहा है कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उनकी समस्याओं को जानने के लिए पार्टी नेता सभी जिलों के बार में जा रहे हैं। कहा कि उनकी समस्याओं को बारीकी से अध्ययन कर समाधान कराने का प्रयास चल रहा है। जल्द ही यह समाधान धरातल पर दिखेगा। वे हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट में गरीबों को कानूनी मदद करने को तैयार हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार एसडीओ कोर्ट के निकट स्थित बार के हॉल में अधिवक्ताओं से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। न्यायमित्र संघ के अध्यक्ष रमाशंकर राय ने न्यायमित्रों की समस्या व उनकी मानदेय बढ़ाने को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उनके संघ की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का उनसे आग्रह किया। मौके पर अ...