आरा, नवम्बर 24 -- पीरो। बार एसोसिएशन पीरो के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद अयोध्या तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। साथ ही आकस्मिक फंड का वितरण भी नियमानुसार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर भी अधिवक्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। सरकार अधिवक्ताओं को पेंशन राशि की व्यवस्था करे और उम्र पार करने पर भुगतान करे तो कि भविष्य के प्रति अधिवक्ता निश्चिंत हो जायें। अधिवक्ताओं को सुरक्षा दिलाना प्राथमिकता होगी : श्यामानंद पीरो। अधिवक्ताओं को सुरक्षा दिलाना पहली प्राथमिकता होगी। बार एसोसिएशन का चुनाव जीतने के बाद महासचिव श्यामानंद पाण्डेय ने कहा कि हर अधिवक्ता को भरपूर सुरक्षा मिलेगी और कोर्ट में काम करने के लिये पुस्तकों की व्यवस्था भी की जायेगी। पुस्तकों की व्यवस्था के लिये उनके नेतृ...