लखनऊ, फरवरी 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधानसभा में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि राज्य सरकार अधिवक्ताओं के सभी हितों का ख्याल रखेगी। सरकार अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। वह प्रश्नप्रहर में सपा के अरमान खान द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर उठाए गए सवाल पर बोल रहे थे। सरकार चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति करेः अरमान खान समाजवादी पार्टी के लखनऊ पश्चिम से विधायक अरमान खान ने अधिवक्ताओं की समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार ने पिछले कार्यकाल में अधिवक्ताओं की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवारीजनों को पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने को कहा था। पर, इस पर अमल नहीं हुआ। जूनियर अधिवक्ताओं को पांच हजार रुपये हर महीने मानदेय देने की घोषणा भी हुई थी। यह भी अभी तक अधूरी ही है। अरमान ने सरका...