मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अधिवक्ताओं की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को जिला बार एसोसिएशन अब एक लाख रुपये की सहायता राशि देगा। पहले यह राशि 55 हजार रुपये थी। वहीं हाजिरी व वकालतनामा फॉर्म से मिलने वाली लाभांश की राशि बढ़ा दी गई है। यह एक जुलाई से प्रभावी होगा। एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बार लाइब्रेरी कक्ष में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने की। बैठक में बार लाइब्रेरी में अधिवक्ताओं के लिए ऑनलाइन लॉ जर्नल एवं रुलिंग की सुविधा की जल्द शुरुआत करने का भी निर्णय लिया गया। हाजिरी सिस्टम की अवहेलना पर कार्रवाई : बैठक में हाजिरी सिस्टम को पूर्णत: लागू करने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर न्यायालयों में पैरवी के दौरान ...