कन्नौज, नवम्बर 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने छिबरामऊ तहसील पहुंच कर अधिवक्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही बार काउंसिल के चुनाव को लेकर भी चर्चा की। बार काउंसिल के 25 सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। जनवरी माह में प्रस्तावित आठ चरणों में होने वाले चुनाव में उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय इस बार दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसी के चलते मैनपुरी, फर्रुखाबाद होते हुए वह छिबरामऊ पहुंचकर बाह्यय न्यायालय व तहसील परिसर एवं कन्नौज, तिर्वा में पहुंच कर अपने समर्थन में अधिवक्ताओं से वोट मांगे और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि अगर आप लोग इस बार मुझे जिताकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का सदस्य बनाते हैं, तो वह अधिवक्...