गंगापार, जुलाई 5 -- समाधान दिवस पर शनिवार को तहसील में 227 शिकायतें आईं जिसमें 10 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल 27वें दिन भी जारी रही। एसडीएम विरोधी नारेबाजी तहसील परिसर में गूंजती रही उधर फरियादियों की शिकायतें सुनी जाती रहीं। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अगर मुझे अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी तो अधिवक्ता हित में देने के लिए तैयार हूं। अधिवक्ता अजय तिवारी ने भी एसडीएम के कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की। बार एसोसिएशन के उपमंत्री पन्नालाल मिश्रा ने कहा कि एसडीएम द्वारा आए दिन अधिवक्ताओं के ऊपर एफआईआर की धमकी और बात बात में पुलिस बुला लेना अधिवक्ताओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पूर्व उपाध्यक्ष श्यामाकांत त्रिपाठी उर्फ बब्बन बागी ने बताया कि हम तीन दिन से आमरण अनशन और भ...