रामपुर, नवम्बर 21 -- तहसील के समस्त न्यायालयों और कार्यालयों में भ्रष्टाचार के कारण कोई भी कार्य नहीं होने से अधिवक्ताओं और वादकारियों में रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने गुरुवार को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है। गुरुवार को अपराह्न के बाद तहसील में बार वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें तहसील के अधिवक्ताओं ने भाग लिया। बैठक में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील के सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होने की वजह से कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। इस कारण तहसील के अधिवक्ताओं और वादकारियों में तहसील प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है। सांकेतिक हड़ताल होने के कारण बार वेलफेयर एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता सदस्य न्यायालयों में उपस्थित नहीं रहेंगे। इस कारण 20 नवंबर से 21 नवंबर के वादों में कोई अन्य तिथि नियत फरमाने की मांग की गई...