चंदौली, फरवरी 21 -- चंदौली, संवाददाता। अधिवक्ता संशोधन विधेयक-2025 को लेकर गुरुवार को सिविल बार एवं डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इसमें दौरान अधिवक्ताओं ने प्रस्तावित विधेयक का विरोध किया। साथ ही बाह पर काली पट्टी बांधकर भी विरोध प्रकट किया। वहीं 21 फरवरी शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए इस काले कानून का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सिविल बार अध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अधिवक्ता संशोधन विधेयक-2025 में कई ऐसे नियमों को शामिल किया गया है। इसमें बार काउंसिल आफ इंडिया की स्वतंत्रता, अधिवक्ताओं के ऊपर अत्याचार करने एवं उनके मौलिक अधिकारों को छिनने का प्रयास किया गया है। पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिं...