अमरोहा, फरवरी 22 -- अमरोहा सदर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में शुक्रवार को बार भवन में आम सभा की बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता अधिनियम 1961 में प्रस्तावित संशोधन अधिवक्ता समाज की स्वतंत्रता का हनन है। संशोधन के माध्यम से अधिवक्ताओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। सम्मान विरोधी कार्य को लेकर देशभर में भारी आक्रोश के बीच अधिवक्ता एडवोकेट्स अमेंडमेंट बिल 2025 के पूरे संशोधन को निरस्त करने की अधिवक्ता मांग कर रहे हैं। संचालन करते हुए एसोसिएशन के महासचिव सतेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर शुक्रवार को भी अधिवक्ताओं ने प्रस्तावित संशोधन के विरोध में काली पट्टी बांधकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसमें एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 को...