प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले को हाईकोर्ट से जोड़ने की मांग पर सहमति जताकर शनिवार को जूनियर बार के नेतृत्व में शनिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूरी बनाई। कचहरी स्थित जूनियर बार एसोसिएशन के कार्यालय पर शनिवार को अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी ने बैठक की। चर्चा हुई कि 10 साल से अधिवक्ता संगठन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर जिले को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जोड़ने की मांग कर रहा है। जनपद को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से जोड़ने पर मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों को परेशानी हो रही है। बैठक में जिला बार के अध्यक्ष बृजेश सिंह, महामंत्री राजेश्वर सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष आनंद पांडेय, मंत्री विजयनाथ पांडेय, जूबाए के पुष्पराज सिंह, अजीत ओझा, मुकेश ओझा आदि म...