मऊ, अप्रैल 27 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अधिवक्ता संघ एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर कार्य वहिष्कार कर आंदोलन पर हैं। अपनी मांगों के समर्थन में तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। तहसील बार के मंत्री वीरेंद्र यादव ने बताया कि बीते शुक्रवार से सभी अधिवक्ता कार्य वहिष्कार कर आंदोलन पर हैं। यदि समय रहते एसडीएम का स्थानांतरण नहीं हुआ तो एक मई से सभी अधिवक्ता आमरण अनशन पर बैठेंगे। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। तहसील बार के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी का कहना था कि एसडीएम की कार्यप्रणाली को लेकर सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश है। एसडीएम द्वारा न्यायिक कार्य की गरिमा का पालन नहीं किया जा रहा है। पत्रावालियों को अनियमित ढंग से विधिक प्रक्रियाओं को पालन न करते हुए पारित किया ...