मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- खतौली। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन बिल -2025 का पुरजोर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। बार अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह एवं महासचिव सचिन आर्य के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं कल्याण से मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, परिषदों के लोकतांत्रिक स्वरूप को बनाए रखने, अधिवक्ताओं के लिए 10 लाख रुपए मेडिक्लेम एवं बीमा राशि प्रदान करने, प्रभावी पेंशन योजना लागू करने और अधिवक्ता संशोधन बिल -2025 की वापसी की मांग शामिल रही। बार एसोसिएशन के महासचिव सचिन आर्य एडवोकेट ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी आंदोलन किया जाएगा।बार संघ अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह ने कहा कि कानून मंत्रालय द्वारा जारी ...