बहराइच, जुलाई 31 -- कैसरगंज, संवाददाता। तहसील कैसरगंज के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को रजिस्ट्रीकरण प्रक्रिया में हाल ही में हुए बदलावों के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रभारी तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि बैनामा रजिस्ट्री में क्रेता-विक्रेता के सत्यापन के लिए ओटीपी, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि की अनिवार्यता आमजन के लिए कठिनाई का कारण बन रही है। यह नियम अधिवक्ताओं के हितों के भी प्रतिकूल है। कैसरगंज अधिवक्ता संघ ने 29 जुलाई को अपने बार भवन में बैठक कर यह निर्णय लिया था कि तीन दिन तक रजिस्ट्री कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। इसी क्रम में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर सतीश कुमार यादव, बृजेश शर्मा, वीरेश सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...