बक्सर, मई 4 -- बक्सर। बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय से उनके सरकारी आवास पर मिलकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव ने सूबे के सभी अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग की। विदित हो कि, मंगल पांडेय स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ कानून मंत्री भी है। बावजूद, राज्य के अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। देश में सभी वर्गों के लोगों को सरकार ने आयुष्मान कार्ड जारी किया है। झारखंड सरकार ने अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा एवं गंभीर बीमारी पर 10 लख रुपये का स्वास्थ्य बीमा जारी किया है। सुमन श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सह विधि मंत्री से अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य बीमा के लिए शीघ्र आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...