बलिया, जनवरी 29 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। सब रजिस्ट्रार कार्यालय को तहसील परिसर में स्थापित करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का बेमियादी धरना 112वें दिन मंगलवार को जारी रहा। वाराणसी स्नातक क्षेत्र के एमएलसी आशुतोष सिन्हा धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन करते हुए शीघ्र ही पूरा कराने का भरोसा दिया। इस दौरान बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओं ने एमएलसी को मांगों का पत्रक भी दिया। अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह ने बताया कि इस संबंध में यहां के अधिवक्ताओं की बैठक बुधवार को आयोजित की गई है। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान सपा नेता चंद्रशेखर सिंह, अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ सिंह, विजय सैनी, श्याम बिहारी सिंह, भानु प्रताप सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...