मिर्जापुर, अगस्त 26 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। अधिवक्ता पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिए जाने से नाराज अधिवक्ताओं का दूसरे दिन मंगलवार को विरोध प्रदर्शन जारी रखा। अधिवक्ताओं ने लालगंज तहसील परिसर में चक्रमण कर विरोध जताया। चेतावनी दी कि जब तक मुकदमा वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक न्यायिक कार्य से विरत रहकर न्यायालय का बहिष्कार करेंगे। लालगंज तहसील परिसर में एक माह पूर्व अधिवक्ता और लेखपाल के बीच झड़प हुई थी। मामले में लेखपाल की तहरीर पर अधिवक्ता उमाशंकर सिंह पटेल के विरुद्ध मारपीट और एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मामले को लेकर अधिवक्ताओं और तहसील के अधिकारियों के बीच कई बार वार्ता हुई। मामले का निस्तारण नहीं हुआ और एक माह से मात्र आश्वासन दिया जा रहा है। अभी तक मुकदमे को वापस नहीं लिया गया। जिससे नाराज तहसील के दोनों बार के अधिवक्ताओं ...