मेरठ, दिसम्बर 18 -- मवाना। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर मवाना सिविल बार एसोसिएशन व बार एसोसिएशन मवाना के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने बुधवार सुबह तहसील गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर एकत्र होकर नारेबाजी की और इसके बाद नगर में जुलूस निकालकर आमजनों को अपनी मांग से अवगत कराया। वहीं, जुलूस तहसील परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सुभाष चौक पहुंचा, जहां अधिवक्ताओं ने मानव शृंखला बनाकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश को हाईकोर्ट बेंच दो नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस आंदोलन के दौरान मवाना नगर का सम्पूर्ण बाजार बंद रहा। मवाना सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह प्रधान व महामंत्री प्रमोद कुमार शर्मा, बार एसोसिएशन मवान...