बलिया, मार्च 19 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के विभिन्न न्यायालयों से पत्रावलियों के गायब होने को लेकर एक महीने से भी अधिक समय से अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी है। मंगलवार को मामले ने उस समय और भी तूल पकड़ लिया, जब पेशकार से पत्रावलियों के विषय में अधिवक्ताओं ने जानकारी मांगी और उन्होंने फाइल देने से इंकार कर दिया। नाराज अधिवक्ताओं ने पेशकार को खरी-खोटी सुनायी और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवजी सिंह, पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, सुरेश सिंह, राजकुमार तिवारी, राकेश मिश्र, प्रणव कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह आदि ने आरोप लगाया कि उक्त पेशकार पर तीन माह पहले भी दर्जनों फाइलें गायब करने के आरोप में तत्कालीन तहसीलदार ने मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में उसे रफा-दफा कर दिया गया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम के पेशकार पर भी आए दि...