कौशाम्बी, फरवरी 21 -- मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने कचहरी से लेकर कलक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसके बाद एसपी ऑफिस के सामने मंझनपुर-भरवारी मार्ग जाम कर दिया। हालांकि, लगभग 10 मिनट तक ही जाम लगाए जाने के कारण आवागमन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। प्रकरण को लेकर अधिवक्ता तीन दिन से हड़ताल पर हैं। मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार की अगुवाई में शुक्रवार को अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कचहरी व कलक्ट्रेट पहुंचे। इससे पहले कचहरी में आम सभा की। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि सरकार यदि अधिवक्ताओं की मांग नहीं पूरी करती है तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। महामंत्री तुषार तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता पढ़ा-लिखा वर्ग है। वह जानता है कि अपना हक और हकूक कैसे हासि...