देवरिया, मई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के हनुमान मंदिर के पास भूमि को लेकर उपजे विवाद में अधिवक्ता पर हमला व केस का मामला अब और तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के साथ ही तहसील के भी अधिवक्ता समर्थन में आ गए और प्रदर्शन करने के साथ ही न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिसके चलते न्यायिक कार्य ठप रहा और वादकारियों को बिना न्याय के ही बैरंग लौटना पड़ा। उधर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने राज्यमंत्री के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरि, मंत्री अजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्रित हुए और बैठक कर अधिवक्ता के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस होने व अधिवक्ता पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की गई। साथ ही न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लि...