लोहरदगा, अप्रैल 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा न्यायालय के 50 अधिवक्ताओं और अधिवक्ता लिपिक का आनलाइन फाईलिंग और ई-कोर्ट कार्य पद्धति पर शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। पहले फाइलिंग प्रक्रिया फिजिकल मोड में होती है। लेकिन ई-कोर्ट के तहत फाइलिंग डिजिटल मोड में होगा। जिसके लिए सभी अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक को पंजीकृत होना आवश्यक है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा राजकमल मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव राजेश कुमार, अधिवक्ता सह मध्यस्थ हेमंत कुमार सिन्हा, एलएडीसीएस चीफ नसीम अंसारी, डीएसए महेश प्रसाद सिन्हा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से की। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अधिवक्ता सह मध्यस्थ हेमंत कुमार सिन्हा, एलएडीसीएस चीफ श्री नसीम अंसारी और जिला सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर सिविल कोर्ट महेश प्रसाद सि...